प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उदघाटन 30 दिसंबर को करेंगे। यानी कि 6 जनवरी से दिल्ली के लिए सीधी उड़ाने शुरू हो जाएगी
इंडिगो ग्राहकों को अयोध्या से देश के सभी बड़े - बड़े शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या तथा अयोध्या से अहमदाबाद ओर अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवाएं भी शुरू होंगी।
लाइसेंसिंग प्रकिया का भी लग भग काम पूरा
अयोध्या में तैयार हो रहें श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। लाइसेंसिंग प्रकिया का भी कार्य लगभग पूरा हो गया है, श्रद्धालु कहीं से भी कभी भी पवित्र राम नगरी अयोध्या आसानी से पहुंच सकते हैं और इतना ही नहीं सड़क मार्ग रेल मार्ग के साथ - साथ हवाई मार्ग से भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रहीं हैं, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, इसके बाद पूरे देश पूरे विश्व के राम भक्त हजारों लाखों की संख्या में श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे और प्रभु श्री राम के दर्शन पूजन करेंगे।
Post a Comment